व्यक्ति ने Desi Jugaad से टेबल फैन को बना दिया AC जैसी ठंडी हवा देने वाल कूलर, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

0
व्यक्ति ने Desi Jugaad से टेबल फैन को बना दिया AC जैसी ठंडी हवा देने वाल कूलर

व्यक्ति ने Desi Jugaad से टेबल फैन को बना दिया AC जैसी ठंडी हवा देने वाल कूलर, वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल। इन दिनों काफी भयंकर गर्मी पड़ रही है। बे मौसम बारिश के कारण भी गरमी तेज हो गई है. राजधानी दिल्ली में तो पारा 40 के पार पहुंच चुका है। सही में, चिलचिलाती गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। ऐसे में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग AC और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर जो कूलर नहीं ले सकते उन्होंने पंखे को ही देशी जुगाड़ से कूलर बना दिया! जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिनमें पंखे और बेकार चीजों से घर पर ही कूलर बनाने की कला सिखाई जाती है। हम आपके लिए एक ऐसा ही जुगाड़ लाए हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि इस कूलर को बनाना तो बहुत आसान है। दरअसल, किसी ने जुगाड़ से टेबल फैन को कूलर बना दिया। इसके लिए उसने प्लास्टिक की एक बोतल, टाट की बोरी और स्टूल आदि का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़िए – Bajaj को पटकनी देने मार्केट में आई युवाओं की पसंदीदा बाइक Yamaha R15, दमदार इंजन से पकड़ेंगी फर्राटेदार रफ़्तार

टेबल फैन को बना दिया ठंडी हवा देने वाला कूलर

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे जाते है जिसमे बेकार चीजों को कुछ न कुछ जुगाड़ से काम में लगा लिया जाता है। इस फोटो को फेसबुक पेज WeBankers से पोस्ट करते हुए लिखा गया- देख रहे हो बिनोद! आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है इस बात को हम भारतीय बखूबी समझते है। दुनिया में जुगाड़ प्रबंधन में हम भारतीयों का कोई सानी नहीं। इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि शख्स ने घर में पड़े सामान से ‘टेबल फैन’ को कूलर में तब्दील कर दिया। इस देसी जुगाड़ के लिए शख्स ने एक टेबल फैन, प्लास्टिक का स्टूल, टाट की बोरी, लकड़ी का फट्टा, पानी की बोलत और ड्रिप सेट का इस्तेमाल किया है। यह मस्त ठंडी हवा देने लगा है।

यह भी पढ़िए – Honey Farming : मधुमक्खी का पालन कर हर महीने कर सकते है लाखों की कमाई, सरकार दे रही है 75% सब्सिडी

AC से कई गुना ठंडी हवा दे रहा है यह कूलर

आजकल कोई भी वीडियो बस कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। ऐसे ही एक वीडियो जिसमे एक व्यक्ति देशी जुगाड़ से ठंडी हवा देने वाला पंखा बना दिया। यह तस्वीर इंटरनेट पर छा चुकी है, जिसे खबर लिखे जाने तक 19 हजार से अधिक रिएक्शन्स, 2 हजार से ज्यादा शेयर और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा- ऐसा जुगाड़ पहली बार देखा, तो अन्य ने इसे गर्मी में ठंडक पाने का गजब तरीका बताया। वहीं एक ने लिखा कि जुगाड़ तो बहुत ही बढ़िया है, बस पानी टंकी की क्षमता बढाने की कृपा करें। एक यूजर ने इसे छोटा कूलर कह दिया, तो दूसरे ने कहा कि इसे बनाने वाले के हाथ चूमने हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed