आज ही शुरू करे बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन और कमाए लाखो रूपये, जाने कैसे बिना फार्म के मुर्गी पालन

0
आज ही शुरू करे बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन और कमाए लाखो रूपये, जाने कैसे बिना फार्म के मुर्गी पालन

आज ही शुरू करे बिना पोल्ट्री फार्म के मुर्गी पालन और कमाए लाखो रूपये, जाने कैसे बिना फार्म के मुर्गी पालन। मुर्गी पालन कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है। लेकिन पोल्ट्री फार्म बनाने के लिए सबके पास उतने पैसे नहीं होते है। इस लिए एक तरीका ऐसा भी है जिससे बिना पोल्ट्री फार्म के भी मुर्गी पालन किया जा सकता है, और कम निवेश में मोटी कमाई की जा सकती है। आइये जानते है कैसे।

यह भी पढ़िए – ऑटोसेक्टर में सनसनी मचाने आ रही है Maruti की नई Alto800, शानदार फीचर्स और लक्ज़री लुक के साथ देखे कीमत

जाने कैसे करे पोल्ट्री फार्म के बिना मुर्गी पालन

जाने कैसे करे पोल्ट्री फार्म के बिना मुर्गी पालन जैसा की आपने सुना होगा मुर्गी पालन के लिए एक फार्म चाहिए होता है। जिसके के लिए अच्छे खासे पैसे भी चाहिए होते है। लेकिन अब आप पोल्ट्री फार्म के बिना भी मुर्गी पालन कर सकते है साथ ही दाने का खर्चा भी आधा कर सकते है। बता दे कि बैकयार्ड मुर्गी पालन में पोल्ट्री फार्म की झंझट नहीं होती है। इसके आलावा बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है। आइये जानते है यह बैकयार्ड मुर्गी पालन क्या है।पोल्ट्री फार्म के बिना भी मुर्गी पालन से कर सकते तगड़ी कमाई, जानिये बिना फार्म के कैसे होगा मुर्गी पालन

बैकयार्ड नस्ल की मुर्गी पालन कैसे करे

बैकयार्ड नस्ल की मुर्गी पालन कैसे करे जानिए बैकयार्ड मुर्गी पालन में मुर्गियों या पक्षियों को घर के आस-पास खाली जमीन या खेत में रखा जाता है। यहां मुर्गिया दिनभर खुली रहती है, और रात में उन्हें बांस, लकड़ी या मिट्टी से बने किसी जगह पर बंद कर दिया जाता है। इसमें फिर मुर्गियों के खाने की व्यवस्था में भी कम खर्च पड़ेगा क्योंकि मुर्गियां कीड़े-मकोड़े, गिरा या बचाकुचा दाना भी बिन कर और धूड़-धूड़ कर खाती रहती है। फिर आपका दाने का खर्चा भी आधा हो जाता है। इसके बाद जब कमाई होने लगे तो पोल्ट्री फार्म भी बना सकते है। आइये जानते है इससे होने वाली कमाई के बारें में।

यह भी पढ़िए – मार्केट में तांडव मचा रही है Bajaj Pulsar N160, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज से बनी कुंवारे लड़को की पहली पसंद

मुर्गी पालन से होंगी लाखो की कमाई

मुर्गी पालन से होंगी लाखो की कमाई मुर्गी पालन से होने वाली कमाई की बात करे तो आजकल इस बिज़नेस मोटी कमाई की जा रही है। क्योंकि मुर्गी के अंडे और मांस दोनों की डिमांड बाजार में खूब रहती है। इसके आलावा इससे कमाई इस पर भी निर्भर करती है की आप कौन-सी मुर्गी पाल रहे है। बता दे कि मुर्गी कई प्रकार की आती है। जिनके एक अंडे की बिक्री 5-7 रु से लेकर 100 रूपए तक में होती है। वहीं मांस में भी प्रतिकिलो 60 रु से लेकर 1000 रु तक होती है। इस तरह से जैसी मुर्गी पालेंगे वैसी कमाई होगी। जैसे बॉयलर मुर्गी की कीमत 60-70 रु मिलती है। वहीं कड़कनाथ मुर्गियों की बिक्री 700-1000 रु में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed