बॉलीवुड क़्वीन श्री देवी की भांजी है बेहद ही खूबसूरत, दिखती है हुबहु श्री देवी जैसी, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस है इसके आगे फ़ैल

बॉलीवुड क़्वीन श्री देवी की भांजी है बेहद ही खूबसूरत, दिखती है हुबहु श्री देवी जैसी, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस है इसके आगे फ़ैल। श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थीं. अपने समय में उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया तो वहीं श्री देवी की भतीजी माहेश्वरी भी साउथ की फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं. उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया. श्रीदेवी की भतीजी हेश्वरी एकदम अपनी मासी की कॉपी हैं. वैसे ही बड़ी बड़ी आंखें और घने बाल. सोशल मीडिया पर माहेश्वरी की फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख कर फैंस को श्रीदेवी की याद आ रही है.

यह भी पढ़िए – कम लागत में कमाए तगड़ा मुनाफा, एलोवेरा की है मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड, एलोवेरा की खेती है फायदेमंद
महेश्वरी साउथ की जानी मानी हीरोइन रही हैं. माहेश्वरी ने साउथ की फिल्मों में अपना शानदार करियर बनाया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में भारतीराजा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘करुथम्मा’ से की थी, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही थी. इसके अलावा वह साउथ के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़िए – Bajaj Pulsar को पछाड़ TVS Raider ने मार्केट में मचाई खलबली, इस गाड़ी की हो रही है रिकॉर्डतोड़ बिक्री
बॉलीवुड क़्वीन श्री देवी की भांजी है बेहद ही खूबसूरत, दिखती है हुबहु श्री देवी जैसी, बड़ी बड़ी एक्ट्रेस है इसके आगे फ़ैल
माहेश्वरी का जन्म एक तेलुगु भाषी परिवार में मोहन रेड्डी और सूर्यकला के घर हुआ था. सूर्यकला श्रीदेवी की बहन हैं. माहेश्वरी ने 2008 में जयकृष्ण से शादी की, वह एक इंजीनियर है. जय हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक और प्रबंध निदेशक हैं. वहीं महेश्वरी अब फिल्हाल एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं और उनका स्टोर है.