Kisan Yojana : केंद्र सरकार ने किसानो के लिए बनाई यह योजना मिलेंगे 4 लाख किसानो की आय हो जाएगी दुगनी

0

Kisan Yojana : केंद्र सरकार लगातार किसानो की आय बढ़ाने के लिए नई नई योजनायें ला रही है। भारत देश एक कृषि प्रधान देश है जहाँ किसानो की देश की अर्थववस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसके साथ ही देशभर के किसानों को आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकार भी कई योजनाएं चला रही हैं. खेती को भी बढ़ावा देने के लिए कई नई तकनीकियों को शुरू किया जा रहा है. पीएम किसान योजना के अलावा सरकार की तरफ से एक और ऐसी खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें किसानों को पूरे 5 लाख रुपये की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी.

ड्रोन में मिलती है सब्सिडी (Drones get subsidy)

किसानों को इनकम को आगे बढ़ाने के लिए और खेती में तेजी के लिए ड्रोन को बढ़ावा दिया जा रही है. ड्रोन का इस्तेमाल करके किसान कम लागत में ज्यादा फायदा कमा सकते हैं. ड्रोन खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. +

यह भी पढ़िए – Car Offer : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा है 1 लाख तक का भारी डिस्काउंट, जल्द करे खरीदी मौका है अच्छा

किसानों की आय में वृद्धि के लिए सरकार ने बनाई योजना (Government made a plan to increase the income of farmers)

सरकार द्वारा ड्रोन खरीद के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु और सीमांत किसानों, महिलाओं एवं पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को लागत का 50 फीसदी या अधिकतम 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जबकि जबकि अन्य किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी।

किन किन किसानों को मिलेगा सब्सिडी का फायदा (Which farmers will get the benefit of subsidy)

छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50 फीसदी की दर से अधिकतम 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. वहीं, अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी या अधिकतम 4 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है.

फसलों को नहीं होता कोई नुकसान (no harm to crops)

आपको बता दें ड्रोन से खेती करने में किसानों की लागत कम आती है. इसके साथ ही खड़ी फसलों में खाद डालना औऱ कीटनाशन छिड़काव करना भी काफी आसान हो जाता है. इससे किसानों के समय की भी बचत होती है. साथ ही फसल को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होता है. 

ड्रोन उड़ाने के लिए दिशा-निर्देश एवं शर्तें (Guidelines and conditions for flying a drone)
  • यदि आप ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हो और वहां हाई-टेंशन लाइन या मोबाइल टावर लगा है तो ऐसी जगहों के लिए आपको प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है।
  • ग्रीन जोन (Green Zone) क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से दवा के छिड़काव की अनुमति नहीं हैं।
  • खराब मौसम या तेज हवा में ड्रोन उड़ाने पर मनाही है।
  • रिहायसी क्षेत्र के आसपास खेती होने पर ड्रोन के इस्तेमाल के लिए अनुमति लेना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed