DAP यूरिया खाद के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, नए भाव में देखने मिला बड़ा अंतर

DAP यूरिया खाद के दाम में हुआ बड़ा बदलाव, नए भाव में देखने मिला बड़ा अंतर। खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है | जैसा कि आपको पता है कि पूरे देश में खाद के भाव अलग-अलग होते हैं देश के प्रत्येक राज्यों में आपको खाद के भाव सामान देखने को नहीं मिलेंगे।
खाद के सब्सिडी के साथ दाम
यूरिया 45 किलो की बोरी के लिए आपको 266.50 रूपये देने होंगे।
डीएपी 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे।
NPK 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे।
यह भी पढ़िए – बकरी पालन के बिज़नेस से कर सकते है बिना मेहनत के लाखो की कमाई, सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी
बिना सब्सिडी के साथ खाद के नए भाव
अगर सरकार खाद के भाव में सब्सिडी नहीं देती तो किसानों को खाद महंगे दामों में खरीदना पड़ता था। देखिये क्या है बिना सब्सिडी के खाद के भाव
45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी
50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी
50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी
किसानो के लिए बहुत जरूरी है खाद
किसानो को फसल बुवाई से लेकर उत्पादन के लिए खाद बहुत जरूरी होता है। किसानो को बुवाई के समय खाद के लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है। महंगे दाम में बाहर से खाद खरीद के बुवाई करना पड़ता है। ऐसा न हो इसका सरकार द्वारा पूरा ध्यान रखा जाता है और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते है।