Fortuner को ठिकाने लगाने के लिए Skoda ने पेश की अपनी प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ मार्केट में भरेंगी हुंकार

0
skoda kodiaq new car

Fortuner को ठिकाने लगाने के लिए Skoda ने पेश की अपनी प्रीमियम कार, दमदार इंजन के साथ मार्केट में भरेंगी हुंकार। Skoda Auto India ने ग्राहकों के लिए मार्केट में अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी कार Kodiaq को लॉन्च कर दिया है. बता दें कि ये एक फुल साइज एसयूवी है जिसमें 7 सीटिंग ऑप्शन मिलता है. यह कार बहुत ही खास है। इसमें आपको कई बड़े बदलाव देखने मिलेंगे। यह आपके लिए बेस्ट कार हो सकती है।

यह भी पढ़िए – नई Honda Shine मचा रही तहलका, सुपर माइलेज और किलर लुक में मार्केट में मचा रही भौकाल

Skoda Kodiaq के फीचर्स में हुआ है बदलाव

नई Skoda Kodiaq को पहले की तरह ही तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्पोर्टलाइन, लॉरिन और क्लेमेंट शामिल हैं. इस एसयूवी में पहले वाला ही सात सीटर लेआउट दिया गया है. अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ फुल एलईडी हेडलाइट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नौ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ESC, वायरलेस स्मार्टलिंक कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़िए – Jawa के लिए मुसीबत बनने आ रही है Yamaha RD350, पावरफुल इंजन के आगे नहीं टिक पायेंगी कोई भी गाड़ी

Skoda Kodiaq का दमदार इंजन

इस नई गाड़ी के इंजन में बदलाव किया गया है। इस SUV में 2.0-लीटर TSI EVO इंजन लगा है। पावरट्रेन को अब नए BS6-फेस 2 के तहत तैयार किया गया है, जो RDE सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में अब 20 फीसद इथेनॉल भी सपोर्ट करेगा। दरअसल, कंपनी का दावा है कि कोडिएक अब पहले के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट है। इंजन 188 bhp और 320 Nm का टार्क बनाना जारी रखता है, जबकि 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Skoda Kodiaq की कीमत

कंपनी ने इसको तीन अवतार में पेश किया गया है जिसकी कीमत कंपनी ने इस प्रकार रखी है।

Kodiaq स्टाइल – 37.99 लाख रुपये
Kodiaq स्पोर्टलाइन – 39.39 लाख रुपये
Kodiaq एलएंडके – 41.39 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *