Gir Cow : गाय की इस खास नस्ल के पालन से हर महीने करे लाखों की कमाई, रोज देती है 80 लीटर दूध

Gir Cow : गाय की इस खास नस्ल के पालन से हर महीने करे लाखों की कमाई, रोज देती है 80 लीटर दूध। दुग्ध व्यवसाय भारत में बेहद तेजी से फल-फूल रहा है. ये ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को आमदनी का एक बढ़िया स्रोत है. कुछ गायें ऐसी हैं, जो 50 लीटर से भी ज्यादा रोजाना दूध देती हैं. ऐसी गायों का पालन किसानों को बढ़िया मुनाफा दे जाता है. किसान उनसे हर महीने लाखों का मुनाफा कमाते हैं.
गाय की इस खास नस्ल के पालन से हर महीने करे लाखों की कमाई, रोज देती है 80 लीटर दूध
उत्तम नस्ल का चयन कर करें लाखों की कमाई

अगर कोई भी किसान पशुपालन का बिज़नेस शुरू करता है तो उसे पहले अच्छी नस्ल का चयन करना चाहिए जो आपको अच्छी कमाई दे सके। गाय की ऐसी नस्ल का चयन करना चाहिए जो दूध देने में सर्वश्रेष्ठ हो। इस गाय की नस्ल का पालन कर आप आसानी से लाख रुपये महीना कमा सकते हो।
यह भी पढ़िए – Sariya और सीमेंट के भाव में मची उथल पुथल, नए भाव में देखने मिला बड़ा अंतर
गिर गाय

गिर गाय सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय है. इसका रूप भी काफी अलग होता है. गुजरात के गिर जंगलों में पाई जाने वाली ये गाय पूरे भारत में पाली जाती हैं. इसके अलावा इजरायल और ब्राजील जैसे देशों में भी इस गाय को पाला जाता है. औसतन यह गाय 12 से 20 लीटर तक दूध देती है. हालांकि, अच्छे तरह से ख्याल रखे जाने पर ये गाय 50 से 80 लीटर दूध दे सकती है. महीने के हिसाब से ये तकरीबन 2400 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. घर बैठे आसानी से कमाई का अच्छा बिज़नेस बन सकता है।
गाय की इस खास नस्ल के पालन से हर महीने करे लाखों की कमाई, रोज देती है 80 लीटर दूध
गिर गाय के पालन से कर सकते है लाखो की कमाई
अगर आप गिर गाय का पालन करते है तो आप आसानी से लाखों रूपये की कमाई हर महीने कर सकते है। गिर गाय के दूध , घी , दही और पनीर बेचकर आप आसानी से कमाई कर सकते है। आज किसान भी पशुपालन पर ध्यान दे रही है क्योंकि फसल से कुछ खास कमाई नहीं हो रही है।