गेहूं की यह तीन किस्म किसानों को देंगी बम्फर पैदावार, मौसम परिवर्तन का भी नहीं होता है इस पर कोई असर, देखे कितना है प्रति हेक्टर उत्पादन ?

0
गेहूं की यह तीन किस्म किसानों को देंगी बम्फर पैदावार

गेहूं की यह तीन किस्म किसानों को देंगी बम्फर पैदावार, मौसम परिवर्तन का भी नहीं होता है इस पर कोई असर, देखे कितना है प्रति हेक्टर उत्पादन ? अब कुछ ही दिन बाकी है किसान भाई गेहूं की बुवाई शुरू कर देंगे। किसान अब पूरी तैयारी में लग गए है। वह खाद बीज आदि की व्यवस्था कर लेंगे। किसान भी अब ऐसी बीज की बुवाई करता है जिसका उत्पादन अच्छा हो। जिससे की उनकी आय में अधिक वृद्धि होंगी। आज हम आपको गेहूं की उन्नत किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको बम्पर उत्पादन देंगी।

यह भी पढ़िए – Creta की अकल ठिकाने लगा देंगी Maruti की यह प्रीमियम लुक वाली कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलते है कंटाप फीचर्स

गेहूं की यह किस्म देंगी अच्छा तगड़ा उत्पादन

इन दिनों आपको गेहूं की बहुत सी प्रकार की किस्मे देखने मिल जायेंगी। भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल हरियाणा नें गेहूं की 3 नई किस्मो DBW 370 (करण वैदेही), DBW 371 (करण वृंदा), DBW 372 (करण वरुण) को तैयार किया है. गेहूं की यह तीन किस्म किसानों की किस्मत ही पलट देंगी, इस किस्म का मौसम के परिवर्तन का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ICAR-IIWBR द्वारा तैयार गेहूं की ये किस्मे बायो फोर्टीफाइड है. गेहूं की DBW 370 (करण वैदेही) किस्म की प्रति हेक्टेयर 86.9 क्विंटल उत्पादन क्षमता है. यह फसल 151 दिन में पक़्कर तैयार हो जाती है. इसमें 12% प्रोटीन, 37.9 ppm लोहतत्व, 37.8 प्रतिशत जिंक पाया जाता है.

DBW 370 (करण वैदेही)

इसकी उत्पादन क्षमता 86.9 क्विंटल प्रति हेक्टेयर और औसत उपज 74.9 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। पौधों की ऊँचाई 99 सेमी और पकने की अवधि 151 दिन और 1000 दानों का भार 41 ग्राम होता है। इस किस्म में प्रोटीन कंटेंट 12 प्रतिशत, जिंक 37.8 पीपीएम और लौह तत्व 37.9 पीपीएम होता है।

DBW 371 (करण वृंदा)

गेहूं की इस किस्म की अधिक बुवाई कुछ ही राज्य में देखने मिलती है। यह किस्म हरियाणा पंजाब Delhi, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में आसानी से की जा सकती है. गेहूं के इस किस्म में 12.2 प्रतिशत प्रोटीन, 39.9 ppm जिंक और 44.9 ppm लौहतत्व पाया. इस किस्म की फैसले 150 दिन में पककर तैयार हो जाती है और इसकी उत्पादन क्षमता 87.1 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

यह भी पढ़िए – मुकेश अंबानी की बहु है लगती है इंद्रलोक की अप्सरा, मॉडर्न अवतार देख फैंस भी हुए दीवाने

DBW 372 (करण वरुण)

गेहूं की इस किस्म की उत्पादन क्षमता 84.9 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है और इस किस्म की फसलों की ऊंचाई 96 सेंटीमीटर तक होती है. गेहूं की इस किस्म की फसल में 12.2 प्रतिशत प्रोटीन, 40.8 ppm जिंक और 37.7 ppm लोह तत्व पाया जाता है. वहीं गेहूं की इस DBW- 370 किस्म में 151 दिन में पककर तैयार हो जाती है. जानकारी के लिए बता दे कि गेहूं की इन तीनों किस्मो में बीमारी लगने की कम संभावना होती है और यह किस्म पीला और भूरा रतवा रोग प्रतिरोधी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *