इस मुर्गी के पालन से किसान की आमदनी में होंगी वृद्धि , एक साल में देती है 300 अंडे, अंडे की कीमत भी है सबसे ज्यादा

0
एक साल में देती है 300 अंडे

इस मुर्गी के पालन से किसान की आमदनी में होंगी वृद्धि , एक साल में देती है 300 अंडे, अंडे की कीमत भी है सबसे ज्यादा। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पोल्ट्री फार्मिंग के व्यवसाय पर काफी ज्यादा जोर दे रही है.सरकार की और से प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिसमे उनकी देख रेख और खान पान के बारे में बताया जाता है। ज्यादा से ज्यादा किसान इस व्यवसाय को अपनाएं इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी जाती है. अगर किसान अच्छी नस्ल की मुर्गियों का चुनाव करने में सतर्कता बरते तो वो हर साल अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़िए – इन Webseries में कर दी है मर्यादा की सारे हदे पार, सीन्स देख आप भी रह जाओगे हैरान

इस मुर्गी के पालन से किसान की आमदनी में होंगी वृद्धि , एक साल में देती है 300 अंडे, अंडे की कीमत भी है सबसे ज्यादा

इस मुर्गी के पालन से आमदनी होंगी दुगुनी

किसान जब पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस शुरू करते है तो किसानों को खर्च, कमाई और अच्छी नस्लों की जानकारी न होने के चलते मुर्गी पालन पर उम्मीद के मुताबिक मुनाफा हासिल नहीं हो पाता है. ऐसे किसानों के लिए रोड आइलैंड रेड मुर्गी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. इस मुर्गी पालन में किसानों को ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

यह भी पढ़िए – Creta को मार्केट से छू मंतर करने आ रही है KIA Seltos Facelift, फीचर्स और इंजन से मार्केट में मचायेंगी तांडव

एक साल में देती है 300 अंडे

आपको बता दे की आइलैंड रेड मुर्गी ऑस्ट्रेलियन नस्ल की है. इस नस्ल की मुर्गियों में अंडा उत्पादन करने की क्षमता अधिक है. ये मुर्गियां 290 से 300 अंडे प्रति वर्ष देती है. इसके अलावा इस नस्ल की मुर्गी के चूजे बहुत ही जल्दी अंडा देने के लिए विकसित हो जाते हैं. इन मुर्गियों की इम्यूनिटी काफी अच्छी होती है.अच्छी इम्यूनिटी के चलते इनमें बीमारियां कम लगती है. इसके चलते इस नस्ल की मुर्गियों में मौत की संभावनाएं कम होती है. इस नस्ल की मुर्गियों के पालन के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है. घर बैठे भी इस मुर्गी का पालन शुरू कर सकते है। इसमें ज्यादा महेनत की भी जरूरत नहीं होती है।

इस मुर्गी के पालन से किसान की आमदनी में होंगी वृद्धि , एक साल में देती है 300 अंडे, अंडे की कीमत भी है सबसे ज्यादा

अंडा बिकता है सबसे महँगा

जैसा की आपको पता ही है की यह मुर्गी एक साल में करीब 300 अंडे देती हैं, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत बहुत अधिक होती है. देखा जाए तो इस नस्ल की मुर्गी का अंडे का एक पीस 10 से 12 रुपए तक बिकता है. वहीं अन्य नस्ल की मुर्गी के अंडे की कीमत 7 से 8 रुपए तक है. वहीं इसके मांस की कीमत भी बाजार में सबसे अधिक होती है. आप इस मुर्गी का पालन कर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *