Kadaknath मुर्गी पालन से हर महीने होगी लाखों की आमदनी, कम बजट में बना देंगा मालामाल, सरकार भी करेंगी मदद

0
kadaknath

Kadaknath मुर्गी पालन से हर महीने होगी लाखों की आमदनी, कम बजट में बना देंगा मालामाल। देश के कई इलाके में कड़कनाथ मुर्गे का मीट ₹1000 किलो तक बिकता है. Kadaknath के मांस को काफी गर्म माना जाता था. बहुत से किसान कड़कनाथ मुर्गे का पालन कर लाखों रुपए महीने की कमाई कर रहे हैं. कड़कनाथ मुर्गे के पालन के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को कई तरह की मदद दे रही है. अब कई राज्यों में कड़कनाथ मुर्गा पालन कर किसान लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के कड़कनाथ मुर्गे को जी आई टैग भी मिला हुआ है.

यह भी पढ़िए – आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी सरसों के तेल के भाव में आई भारी गिरावट, नए दाम हो जायेंगे खुश

Kadaknath मुर्गी पालन से हर महीने होगी लाखों की आमदनी, कम बजट में बना देंगा मालामाल, सरकार भी करेंगी मदद

कड़कनाथ मुर्गे की होती है 3 प्रजातियां

इस मुर्गे का पालन करना आसान है। इसकी 3 प्रजातियां होती हैं, जिसमें जेट ब्लैक, गोल्डन और पेंसिल्ड हैं। इसकी छोटे या बड़े स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं। किसान अपने घर पर छोटा सा दड़बा बनाकर भी इसे पाल सकते हैं। प्रति मुर्गा 1 से 1.5 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़िए – कच्ची सड़को की रानी Tata Sumo एक बार फिर नए अवतार में लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट के करेंगी एंट्री, Mahindra Bolero का होंगा Game Over

यह खासियत है कड़कनाथ मुर्गे की

कड़कनाथ मुर्गे की त्वचा, पंख, मांस, खून सभी का रंग काला होता है। सफेद चिकन की तुलना में इसमें कॉलेस्ट्रोल की मात्रा काफी कम होती है, फैट की मात्रा कम होने के चलते इसे हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। कड़कनाथ मुर्गा रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कम वसा, प्रोटीन से भरपूर, हृदय-श्वास और एनीमिक रोगी के लिए लाभकारी है। मुर्गे की अन्य प्रजाति और उनके अंडों की तुलना में कड़कनाथ मुर्गा काफी मंहगा होता है। इसका एक अंडा करीब 30 से 35 रुपए और मुर्गा 900 से 1100 रुपए प्रति किलो तक आसानी से बिक जाता है। जबकि इस प्रजाति की मुर्गी की कीमत कड़कनाथ मुर्गे से भी तीन गुना ज्यादा होती है.

कड़कनाथ मुर्गे के फायदे

  • कड़कनाथ मुर्गों की बाजार में ज्यादा डिमांड
  • अन्य मुर्गियों के तुलना में अधिक प्रतिरोधक क्षमता
  • अधिक औषधीय गुण
  • रखरखाव बेहद आसान
  • खानपान में ज्यादा खर्च नहीं
  • इसका मीट कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद

Kadaknath मुर्गी पालन से हर महीने होगी लाखों की आमदनी, कम बजट में बना देंगा मालामाल, सरकार भी करेंगी मदद

सरकार करती है मुर्गी पालन के लिए मदद

कड़कनाथ मुर्गी पालन करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन योजना चलाई है, जिसमें कुक्कुट परियोजना के तहत 25 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश सरकार कड़कनाथ मुर्गी पालन करने वाले किसानों को शेड, बर्तन, दाना और चूजे भी दे रही हैं। इच्छुक लोगों को बैंक से लोन, नाबार्ड लोन और कई प्रकार के वित्तीय संस्थानों से भी सस्ती ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, कड़कनाथ मुर्गी पोल्ट्री फार्मिंग करके किसान सालाना 35 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed