किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी नए साल में DAP Urea के एक बोरी के नए भाव हुए जारी, भाव देख किसान हो गए खुश

0
urea

DAP Urea Rate : नए साल पर किसानो को खाद के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि डीएपी की एक बोरी के दाम में भारी गिरावट आई है इसके चलते अब किसान भाई लोग खाद की किल्लत नहीं होगी बराबर उनको खाद मिलेंगे साथ ही साथ काम दामों पर अब मिलेंगे तो आपने अपने शहर का क्या भाव है। जानिए सब्सिडी और बिना सब्सिडी की कितने में मिलती है खाद की बोरी जानिए नए भाव

यह भी पढ़िए – Bapuji Wife : तारक मेहता शो के बापूजी की पत्नी खूबसूरती में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को देती है मात, फोटो देख फैंस भी रह गए दंग

खाद की किल्लत के चलते परेशान हो रहे है किसान ब्लैक में महंगे दामों में ले रहे है खाद

वर्तमान में खाद्य काफी ज्यादा किलत चल रही है जिसके चलते किसान लोग परेशान है क्योंकि उनको खाद सही समय पर नहीं मिल रहा है कहीं मिल भी रहा है तो ऊंची कीमतों पर मिलने के कारण लोग परेशान हैं जिसके चलते सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दामों में गिरावट एवं हर किसान को अब खाद मिलेंगे:

FPO ने खाद देना किया बंद परेशान किसानो ने सौपा कलेक्टर को आवेदन

डीएपी यूरिया आज के भाव मार्केट भोपाल द्वारा FPO को फर्टिलाइजर खाद देना बंद कर दिया है। इसे इससे FPO से जुड़े कृषकों में आक्रोश है। किसान अपनी इस परेशानी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, ताकि किसानों के लिए खाद मिल सके वर्तमान में यूरिया खाद सिर्फ सेवा सहकारी संस्थाओं सोसायटी के पास आ रहा है. लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं है। जिसके कारण किसान मजबूरन अभी से 400 से 500 रुपए तक में यूरिया खाद की एक बोरी खरीदने पर मजदूर हैं।

IFFCO ने जारी किये DAP और Urea के नए रेट जारी

DAP और Urea के नए रेट जारी, जाने इतने में मिलेगी यूरिया खाद की एक बोरी ? केंद्र सरकार द्वारा यूरिया की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है। भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।

यह भी पढ़िए – Weather Update : मध्यप्रदेश में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, ठंड के चलते स्कूल हुए बंद परीक्षा का समय भी बदला, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सब्सिडी के साथ DAP और Urea के नए रेट

  • यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
  • MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • DAP 1.350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • NPK 1.470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)

बिना सब्सिडी के साथ DAP और Urea के नए रेट

  • यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
  • NPK- 3.291 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 किलो)
  • DAP 4.073 रुपए प्रति बोरी (50 किलो).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed