DAP Urea Rate Update: किसानो के लिए बड़ी खुसखबरी DAP और UREA में आयी भारी गिरावट,जानिए क्या है नए रेट

0
DAP Urea Rate Update: किसानो के लिए बड़ी खुसखबरी DAP और UREA में आयी भारी गिरावट,जानिए क्या है नए रेट

DAP Urea Rate Update: खेतों में गेहूं की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है और ऐसे में अब किसानों को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है लेकिन हाल ही में देखा गया है कि बाजार में खाद की कमी दिखाई दे रही है जिससे किसानों को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है. अगर आप भी चाहते हैं कि सस्ते दामों में खाद खरीदें तो आपको कहां से सस्ते दामों पर खाद मिल सकता है उसके बारे में हम आपको बताएंगे।

ये भी पढ़िए –काले टमाटर की खेती कर किसान कमा सकते है कम समय में लाखो का मुनाफा,विदेश के बाद भारत में भी बढ़ी डिमांड

किसानों को किसी भी फसल की पैदावार करने के लिए खाद की अत्यंत आवश्यकता होती है और रवि की फसल के लिए डीएपी और यूरिया जैसे खाद सबसे ज्यादा योगदान देते हैं. बाजार में अचानक से विक्रेताओं ने इसकी कीमत बढ़ा दी है इसलिए किसान अब इसे खरीदने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं इसे आप सस्ते से सस्ते दामों पर कहां से खरीदेंगे।

यहाँ सस्ते दामों में मिलेगा खाद

अगर आप चाहते हैं कि सस्ते दामों पर डीएपी और यूरिया खाद को खरीद पाए तो इसके लिए आपको सरकारी खाद्य दुकानों पर संपर्क करना होगा इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में और प्रत्येक ब्लॉक में सोसाइटी का निर्माण किया गया है। इसके अलावा आपके डिस्ट्रिक्ट में भी कुछ सरकारी दुकानें हैं जो खाद बेचने का कार्य करते हैं इसके लिए आपको वहां पर अपना आधार कार्ड ले जाना होगा और अपने भूमि की नकल ले जानी होगी उसके बाद आपको वहां से खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा।

अक्टूबर से नवंबर माह में होती खाद की ज्यादा जरुरत

किसानों को सबसे ज्यादा खाद की जरूरत अक्टूबर से नवंबर के माह में होती है क्योंकि इस माह में रवि की फसल के लिए किसानों को अनाज खेतों में बोना होता है और सभी किसान एक साथ अपनी बुवाई शुरू करते हैं इसके लिए बाजार से एक साथ खाद की बिक्री शुरू हो जाती है और विक्रेता इसका फायदा उठाते हैं और डीएपी और यूरिया खाद के दाम बढ़ा देते हैं। इसलिए अगर आप एक किसान हैं और आप सस्ते दामों पर डीएपी और यूरिया प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले से ही आपको डीएपी और यूरिया जैसे खाद को अपने पास एकत्रित करके रख लेना होगा जिससे आप समय पर अपनी खेती कर सके।

ये भी पढ़िए –Betul News : दुःखद समाचार नही बचा सका बोरवेल में गिरे तन्मय को, 84 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद निकाला गया

जानिए DAP और Urea के नए लेटेस्ट रेट

सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों को डीएपी खाद की प्राइस ₹1350 में उपलब्ध कराई जा रही है | इसके अलावा अगर यूरिया खाद की बात की जाए तो इसकी एक बोरी की वास्तविक कीमत 276.12 पैसे प्रति बोरी है हालांकि अलग-अलग बाजार में विक्रेता इसे अपनी मनमानी के हिसाब से बेच रहे हैं लेकिन अगर आप इसे समय से पहले खरीदते हैं तो आप इसे सस्ते दामों पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *