Sarkar Yojana : कृषि मंत्री ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, सरकार की योजना सुन किसान भी हो गए खुश

0
डिजिटल फसल सर्वेक्षण

Sarkar Yojana : कृषि मंत्री ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, सरकार की योजना सुन किसान भी हो गए खुश। सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। लगातार सरकार किसान के लिए कुछ न कुछ योजना ला रही है। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से क‍िसानों को आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के ल‍िए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार की तरफ से खरीफ सीजन की बुआई के बेहतर डाटा कलेक्‍शन के लि‍ए यह योजना शुरू की गई है.

इस योजना का अभी 12 राज्यों में मिलेंगा लाभ

सरकार अभी इस योजना का ट्रायल करेंगी। पायलट प्रोजेक्‍ट के बेस पर योजना को 12 राज्यों में शुरू क‍िया गया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में एक ल‍िख‍ित उत्‍तर में बताया क‍ि सरकार ने खरीफ-2023 से 12 राज्यों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) को पायलट के तौर पर लॉन्च किया गया है. बेहतर रिजल्ट के बाद इसको बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़िए – Oppo Vivo की बढ़ती गर्मी को ठंडा करने Oneplus पेश करने जा रहा है अपना नया स्मार्टफोन, दमदार कैमरा क्वालिटी से मचायेंगा भौकाल

जमींन की स्थिति की जानकारी देंगा यह सिस्टम

किसान की मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया क‍ि डीसीएस (DCS) को ओपन सोर्स, ओपन स्टैंडर्ड और इंटर-ऑपरेबल पब्लिक गुड के रूप में तैयार क‍िया गया है. तोमर ने कहा, ‘इसके अलावा, भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIC) और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) तकनीक के साथ भू-संदर्भित कैडस्‍ट्राल मानच‍ित्रों का उपयोग कृषि योग्‍य जमीन की स्थिति को सुन‍िश्‍च‍ित करने के ल‍िए किया जाता है.’

अभी सिर्फ इन राज्यों में शुरू हुई है योजना

इस योजना को अभी कुछ ही राज्यों में शुरू किया गया है। कृष‍ि मंत्री ने बताया क‍ि डीसीएस के ल‍िए पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर चुने गए 12 राज्य मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम और तेलंगाना हैं. तोमर ने बताया क‍ि इस योजना का मकसद बोई गई फसल के आंकड़ों के बारे में सही जानकारी इकट्ठा करना है. इससे फसल के सही क्षेत्र का आकलन क‍िया जा सकेगा. इसके अलावा व‍िभ‍िन्‍न किसान केंद्र‍ित समाधानों के विकास के लिए भी यह उपयोगी है.

यह भी पढ़िए – Tata Nexon से दो दो हाथ करने आ रही है नई Mahindra XUV300, फीचर्स और इंजन में होंगी बहुत ही खास

कृषि गतिविधियों पर होंगी अब सरकार की नजर

अब सरकार की कृषि गतिविधियों पर नजर बनी रहेंगी. जैसे कि खेती के दौरान कुल क्षेत्र का आकलन करना. इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं और बीमारी के हमलों से नुकसान और देशभर में कृषि-मौसम सेवाओं का आकलन करना. यह किसान के लिए फायदेमन्द शाबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *