Royal Enfield को दिन में तारें दिखाने नए अवतार में आ रही है Yamaha RX100, सुपर लग्जरी फीचर्स से

Royal Enfield को दिन में तारें दिखाने नए अवतार में आ रही है Yamaha RX100, सुपर लग्जरी फीचर्स से. एक समय था, जब RX100 युवाओं की जान हुआ करती थी. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता. तो अब रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है. साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस मॉडल को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है.
यह भी पढ़िए – Aishwaya की भाभी है खूबसूरती की बला, सुंदरता के आगे फ़ैल है Malaika, तस्वीरें देख बढ़ा दी फैंस की धड़कन
Yamaha RX100 में देखने मिलेंगा पॉवरफुल इंजन

उम्मीद की जा रही है कि नई Yamaha RX100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी।
यह भी पढ़िए – अब पानी में भी गिरने पर नहीं होंगा ख़राब Nokia का यह सुपर 5G स्मार्टफोन, मिलेंगी एक से बढ़कर एक खूबियाँ
Yamaha RX100 का किलर लुक

इस बाइक में आपको बहुत से बड़े अपडेट देखने मिलेंगे। Yamaha RX100 के डिजाइन और लुक्स को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को उसी डिजाइन में वापस लाएगी जो इसमें पहले मिलता था। मगर इस डिजाइन के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप शामिल है और साथ में डीआरएल भी दिया जा सकता है।
Yamaha RX100 की कीमत

जैसा की आपको बता दे की इस बाइक में कई बदलाव देखने मिलेंगे। जिससे इसकी कीमत में भी बदलाव होंगा। इस बाइक की कीमत 1 लाख से 1.50 लाख के आस पास हो सकती है।