King Goat : भोपाल के इस किंग बकरे की कीमत है 15 लाख रूपये, देखिये ऐसा क्या खास है इस बकरे में

0
bhopal king

King Goat : भोपाल के इस किंग बकरे की कीमत है 15 लाख रूपये, देखिये ऐसा क्या खास है इस बकरे में। मध्य प्रदेश के भोपाल में इन दिनों एक बकरा सुर्खियों में छाया हुआ है। किंग नाम के बकरे की कीमत किसान ने तकरीबन 15 लाख रुपए रखी है। किंग बकरा को पिंड खजूर और शहद के साथ हॉर्लिक्स खाने को दिया जाता है। किसान का दावा है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और वज़नी बकरा है. इस बकरे का नाम दूर-दूर तक फैल गया है और इसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं.

यह भी पढ़िए – मार्केट में Realme पेश कर रहा है Iphone लुक वाला धाकड़ smartphone, अब कम कीमत में Iphone के मजे

काफी फेमस है बकरो के लिए भोपाल

भोपाल बकरों की बिक्री के लिए जाना जाता है क्योंकि यहां हर साल बकरीद पर बड़ी संख्या में बकरों की खरीद-फरोख्त होती है. इन बकरों का जैसा वजन और रंग-रूप होता है, वैसा ही दाम भी लगता है. पिछले साल भोपाल में टाइटन नाम का एक बकरा बहुत मशहूर हुआ था जिसकी कीमत सात लाख रुपये लगी थी. इस बकरे को भोपाल पहुंचे एक शख्स ने खरीदा था. उस वक्त यह बकरा देश का सबसे महंगा साबित हुआ था.

यह भी पढ़िए – स्पोर्टी लुक में Tata के लिए मुसीबत बनने आ रही है नए लुक में Maruti Suzuki S-Presso, नए अपडेट के साथ एक बार फिर होंगा मार्केट पर राज

काफी वजनी है यह बकरा

भोपाल के आनंदपुरा कोकता निवासी सुहेल अहम इब्राहिम बकरा पालन का काम करते हैं। वह अपने गोट फार्म पर विभिन्न नस्लों के बकरों को पालते हैं। और उनका व्यपार करते हैं। इस बार उन्होंने जिस बकरे को तैयार किया है। उसका वजन 176 किलो का है। इसकी उम्र दो साल बकरे के मालिक का दावा है कि ये देश का सबसे भारी और बड़ा बकरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed