Desi Jugaad : इस सख्स ने किया गजब का कारनामा खटिया को बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी बोलेंगे क्या तो कारनामा है

Desi Jugaad : इस सख्स ने किया गजब का कारनामा खटिया को बना दी गाड़ी, वीडियो देख आप भी बोलेंगे क्या तो कारनामा है। आज के समय में लोग कुछ न कुछ जुगाड़ लगाकर नई नई चीजों का अविष्कार करते रहते है। एक सख्स ने चारपाई को गाड़ी बना डाली। इसमें उस सख्स ने बाकायदा स्ट्रिंग भी लगाई है। और यह अपनी इस गाड़ी को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने लेकर जाता है। इस पर दिग्गज बिज़नेस मेन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो ने सभी के होश उड़ा दिए हैं, वैसे तो खटिया का उपयोग लोग सोने के लिए करते है पर इस सख्स ने इसे गाड़ी बना डाला। यह सख्स आराम से लोगों को बिठा कर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से लोग काफी ज्यादा हैरान है। यह वीडियो ट्विटर हैंडल @Mumbaikhabar9 से नौ जून को पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा – इनोवेटिव जुगाड़। घर की बनी हुआ खटिया को थ्री व्हीलर व्हीकल में तब्दील कर दिया।
काफी लोग दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया
इस सख्स के वाहन की लोग जमकर तारीफ कर रहे है साथ ही यह बड़ी दुर्घटना को भी न्योता दे रहा है।आपको बता दे कि इस सख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है. इस खटिया वाहन को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कमाल का जुगाड़.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक हो सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है.’